Mother Jumps Into Water Tank With Three Children In Nuh|नूंह में 3 बच्चों को लेकर टैंक में कूदी मां

  • 2 years ago
#Nuh #WaterTank #3ChildrenDeath
नूंह में दिल दहला देने वाली एक घटना हुई है। यहां मां अपने 3 बच्चों को लेकर घर में बने पानी के टैंक में कूद गई। अंदर गिरते ही मां तड़पने लगी तो उसने चिल्लाना शुरू कर दिया। शोर सुनकर आसपास के लोगों ने उन्हें बाहर निकाला। तब तक तीनों मासूम बच्चों की मौत हो चुकी थी। मां को बचा लिया गया लेकिन अभी उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।

Recommended