बिसरा चूल्हा बिसरे स्वाद किताब की लेखिका Urmila Singh से खास बातचीत | वनइंडिया हिंदी

  • 2 years ago
और जब मां के खाने में देशी स्वाद मिल जाता है तो वो खाना लजीज हो जाता है, लेकिन दौड़ती-भागती जिंदगी में लोग अपने देसी खान-पान से ही दूर हो रहे हैं, इसी गंभीरता को समझते हुए लेखिका उर्मिला सिंह पाठकों के बीच 'बिसरा चूल्हा बिसरे स्वाद' किताब लेकर आई हैं, जो ना केवल हमें हमारी संस्कृति से जोड़ती है बल्कि उसके महत्व को भी बताती है। उर्मिला सिंह की इस किताब को हाल ही में हुए 'कौशल लिटरेचर फेस्टिवल' में काफी सराहा भी गया है। उर्मिला सिंह जी सीधे हम से जुड़ी हुई हैं, चलिए उन्हीं से जानते हैं उनकी किताब के बारे में........

#urmilasingh #RajendraPratapSingh #motisingh #bisrachulabisreswad

Recommended