Lok Sabha By Election 2022: लोकसभा में किस नंबर की सीट गायब रहती है ? | वनइंडिया हिंदी | *Politics

  • 2 years ago
भारतीय संसद (Sansad) (Indian Parliament) के बारे में आपने अब तक बहुत कुछ जाना समझा होगा... ज़ाहिर है बहुत कुछ जानते भी होंगे। लेकिन इससे जुड़े कुछ ऐसे दिलचस्प फैक्ट्स हैं (Facts about Indian Parliament) (Indian Parliament Facts), जिनके बारे में आपने पहले कभी सुना या पढ़ा नहीं होगा। चलिए आज हम भारतीय संसद या पार्लियामेंट के निचले सदन यानि लोकसभा (Lok Sabha) से जुड़ी एक ऐसी ही रोचक बात बताने जा रहे हैं, जिसे सुनेंगे तो आप भी हैरान रह जाएंगे। आपने ये जो सुना ही होगा, कि सभ्य और पढ़े-लिखे समाज में गुडलक-बैडलक, शुभ-अशुभ या नंबर्स से जुड़े अंधविश्वास की कोई जगह नहीं होती। ज़ाहिर है पढ़ालिखा समाज इसे पूरी तरह से आधारहीन मानता है। लेकिन अगर हम आपको ये कहें, कि कुछ इन्हीं फैक्टर्स में से लोकसभा में मान्य है। या सरल शब्दों में कहें, तो नंबर से जुड़ी एक ऐसी ही अंध-मान्यता लोकसभा में देखने को मिलती हैं। जी हां बिलकुल ठीक सुन रहे हैं। चलिए आपको तफ्सील से बताते हैं। आप ये तो जानते होंगे की लोकसभा में सीटों की संख्या 543 होती है। यानि इतने ही सदस्य इतनी ही अलग-अलग सीटों पर बैठते हैं। लेकिन अगर हम ये कहें, कि इन 543 नंबर्स में से एक नंबर ऐसा भी है जो गायब रहता है, तो आप क्या कहेंगे। क्या कहा ऐसा कैसे हो सकता है। अरे जनाब ऐसा ही है। दरअसल लोकसभा की 543 सीटों की संख्याओं में से सीट नंबर 420 नहीं होता। (why there is no seat number 420 in Lok Sabha)

lok sabha seates, indian parliament, General Knowledge, general studies, latest general studies, loksabha speaker, Parliament, Parliament, assembly election 2022, Vidhan Sabha chunav 2022, election update, amit shah, arvind kejriwal, bjp, aap, congress, pm modi, pm narendra modi, gujarat assembly election 2022 dates, gujarat election 2022 dates, Himachal Election 2022, oneindia hindi, oneindia hindi news, वनइंडिया हिंदी, वनइंडिया हिंदी न्यूज़

#loksabha #loksabhabyelection #generalstudies #Parliament #indianparliament

Recommended