Bhind से एक हैरान करने वाली तस्वीर निकल कर सामने आई है। भिंड के गोहद में स्थित बैसली बांध में मृत गायों के शवों को फेंकने का काम किया जा रहा है। खास बात यह है कि यह कारनामा किसी और का नहीं बल्कि गोहद नगर पालिका का है। गोहद नगर पालिका के कर्मचारी आवारा गायों की मौत हो जाने पर उनके शवों को गोहद बांध में फेंक रहे हैं। बेहद खास बात यह है कि इसी बांध से गोहद को पीने का पानी सप्लाई किया जाता है।
Category
🗞
News