भारत में कई तरह के रीति-रिवाज और मान्यताओं का चलन है जिनमें से कुछ के पीछे कोई ढ़ंग का तर्क नहीं होता जबकि, कई परंपराओं के पीछे वैज्ञानिक कारण छिपे होते हैं। ऐसी ही एक प्रथा है नदियों में सिक्के फेंक कर मनोकामना मांगने की .. जो कि सदियों से चली आ रही है.. लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि इस प्रथा का चलन कब और क्यो शुरू हुआ और आखिर ऐसा करने से फायदा क्या है.. अगर नहीं तो हम आपको बताते हैं दरअसल, इस प्रथा का चलन कब शुरू हुआ था ?
Be the first to comment