Politician Got Married In Later Age: अमेरिका (America) के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) भी 50 के पार जाकर दूसरी शादी रचाई। 59 साल की उम्र में उन्होंने पूर्व मॉडल मैलानिया क्लास (Melania Trump) से 2005 में शादी की थी। वहीं इमरान खान (Imran Khan) ने 62 साल की उम्र में बीबीसी की पत्रकार रेहम खान (Rehan Khan) के साथ निकाह किया था.