Kulgam Encounter: आतंकी और सैन्य अधिकारी का surrender appeal वाला लाइव वीडियो वायरल

  • 2 years ago
Kulgam Encounter: South Kashmir के Kulgam जिले के Ahvatu इलाके में हुई मुठभेड़ के दौरान सैन्य अधिकारी से की गई सरेंडर अपील का वीडियो सामने आया है। इससे पहले भी कई बार सेना स्थानीय आतंकवादियों से सरेंडर की अपील की ऑडियो वायरल भी हुए हैं, लेकिन ऐसा पहली बार हुआ है कि सरेंडर अपील वीडियो कॉल के जरिये की गई और उसका वीडियो सामने आया।

#kulgam #jammukashmir #indianarmy #southkashmir