Iran Anti Hijab Protest: ईरान में हिजाब का मुद्दा गरमाया हुआ है। दरअसल, हिजाब नियमों को तोड़ने को लेकर पुलिस हिरासत में हुई एक महिला की मौत के बाद लोग भड़क गए हैं और सड़कों पर उतर आए हैं। महिला अमीनी (Mahsa Amini) को ठीक से नकाब ना पहनने के आरोप में हिरासत में लिया गया था। पुलिस (Iran Police) का दावा है कि महसा की मौत हार्ट अटैक से हुई। जबकि अमिनी के परिवार का दावा है कि वो बिल्कुल ठीक थीं। पुलिस हिरासत में ही कुछ ऐसा हुआ, जिससे उसकी मौत हो गई। अब अमीनी की मौत के बाद ईरान में हिजाब के खिलाफ विरोध प्रदर्शन ( Iran hijab protest) तेज हो गया हैं और ये संख्या बढ़ती जा रही है। वहीं दुनिया के कई देशों में भी हिजाब के खिलाफ महिलाएं सड़कों पर हैं।