दिल्ली (Delhi) के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) ने रविवार को जनप्रतिनिधि सम्मेलन (People's Conference) को संबोधित करते हुए कहा कि 'श्रीकृष्ण जी (shri krishna ji) जब बच्चे थे तो उन्हें प्यार से कान्हा (Kanha) कहते थे। कान्हा ने बड़े-बड़े राक्षसों का वध किया था। आम आदमी पार्टी भी कान्हा है। बड़े-बड़े राक्षसों का वध कर रही है, तो वहीं उन्होंने बीजेपी के ऑपरेशन लोटस (BJP Operation Lotus Fail) को भी फेल होता बताया