Shivraj Singh की सरकार ने राशन में किया घोटाला,Truck के फर्जी नंबर देकर 110करोड़ का लगाया चुना

  • 2 years ago
"MP Food Scam: मध्यप्रदेश में पोषण आहार योजना (Poshan Aahar Yojana) में बड़ी गड़बड़ी सामने आई है. पोषण आहार योजना के तहत गरीब बच्चों और महिलाओं को मिलने वाला राशन भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया है. कैग रिपोर्ट (CAG Report) के मुताबिक, मध्य प्रदेश महिला बाल विकास विभाग में 110 करोड़ रुपये घोटाला सामने आया है.

चारा घोटाले की तरह किया गया पोषण आहार घोटाला!

सरकारी दस्तावेज में दिखाया गया कि हजारों टन राशन को ट्रकों पर ढोया गया, लेकिन जिन ट्रकों का नंबर दिया गया वो फर्जी निकले. असल में ये नंबर मोटरसाइकल, कार, ऑटो और टैंकरों के हैं. एमपी के इस घोटाले को भी उसी तरह अंजाम दिया गया जैसे कभी चारा घोटाले को दिया गया था. "


#ShivrajSingh #BJP #FoodScam #PoshanAaharYojana #HWNewsHindi

Recommended