उद्योगपति Nadir Godrej ने Modi सरकार को क्या नसीहत दी ? | BJP | PM Modi | वनइंडिया हिंदी | *News

  • 2 years ago
देश (India) के हालात को लेकर राजनीतिक (Politics) (Political) गलियारों में विपक्षी दल (Opposition) आवाज़ मुखर करते रहते हैं। लेकिन इस बीच देश के कुछ बड़े बिज़नेस टाइकून्स (business tycoon) में से एक नादिर गोदरेज (Nadir Godrej) की ओर से एक ऐसा बयान सामने आया है, जिसने अचानक सबका ध्यान अपनी ओर खींचना शुरू कर दिया है। आम तौर से बड़े उद्योगपतियों को इस तरह के बयानों या टीका-टिप्पणियों से बचते देखा गया है, लेकिन नादिर गोदरेज ने जिस बेबाकी के साथ अपना बयान दिया है, (Nadir Godrej on Modi Government) वो चर्चाओं में छा गया है। दरअसल एक कार्यक्रम के दौरान देश के मशहूर और जाने-माने कारोबारी नादिर गोदरेज ने अपने एक बयान (Nadir Godrej Statement) में कहा है, कि देश को बांटना बंद करना (stop dividing the country) होगा। गोदरेज इंडस्ट्रीज के चेयरमैन (Chairman of Godrej Industries) और एमडी (MD of Godrej Industries) नादिर गोदरेज ने सरकार के साथ-साथ उद्योग जगत से भी इसके लिए कोशिशें बढ़ाने की अपील की (Nadir Godrej appealed to the government as well as the industry to increase efforts for this)। (Rahul Bajaj) (Adi Godrej) (BJP) (PM Modi)

#NadirGodrej #BJP #PMModi

Nadir Godrej, Godrej, Modi Government, BJP, PM Modi, Godrej on modi government, Nadir Godrej statement, Congress, election 2024, Gujarat Election 2022, Amit shah, AAP, Arvind Kejriwal, Cyrus Mistry, Cyrus Mistry Death, Godrej Industries, Godrej on the dividing powers, Cyrus Mistry road accident, Mumbai News, National News, Latest News, Business News, Godrej News, oneindia hindi, oneindia hindi news, वनइंडिया हिंदी, वनइंडिया हिंदी न्यूज़

Recommended