INS Vikrant से चीन और पाक होंगे पस्त, 71 में दिखाया था अपना दम | वनइंडिया हिंदी | *News

  • 2 years ago
पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने भारत में निर्मित विमानवाहक युद्धपोत आईएनएस विक्रांत (INS Vikrant) को नौसेना (Indian Navy) को सौंप दिया. इसे मेक इन इंडिया (Make In India) के तहत बनाया गया है. यह पिछले पोतों के मुकाबले सबसे बड़ा विमानवाहक (Indigenous Aircraft Carrier Vikrant) पोत है. भारत से पहले अब तक मात्र पांच ऐसे देश हैं जिन्होंने 40 हजार टन से ज्यादा वजनी एयरक्राफ्ट कैरियर बनाया है. आईएनएस विक्रांत (INS Vikrant) का वजन 45 हजार टन बताया गया है.

#INS #Vikrant #Indiannavy

INS Vikrant,Indian Navy,Navy Ensign,PM Narendra modi, PM Modi, INS Vikrant,India’s First Indigenous Aircraft Carrier Vikrant, Prime Minister Narendra Modi, Indian Navy, WDB Warship, CSL, विक्रांत युद्धपोत डिजाइन ब्यूरो, कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड, पहला स्वदेशी विमान वाहक, भारतीय नौसेना, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, oneindia hindi, oneindia hindi news,वनइंडिया हिंदी, वनइंडिया हिंदी न्यूज़

Recommended