Raju srivastava health update:अपनी मजेदार बातों से सबको हंसाने वाले और हर दिल अजीज कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव इन दिनों मुश्किल दौर से गुजर रहे हैं. दिल्ली एम्स में भर्ती कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव की सेहत में लगातार उतार चढ़ाव देखने को मिल रहा है। एक दिन पहले जहां खबर आ रही थी कि राजू श्रीवास्तव की तबीयत में सुधार देखते हुए डॉक्टर्स उन्हें वेंटिलेटर से हटाया था। हालांकि थोड़ी देर के लिए ही वो वेंटिलेटर (Raju srivastava ventilator) से हटाए गए। उन्हें फिर से वेंटिलेटर पर शिफ्ट कर दिया गया है। खबर के मुताबिक उन्हें 100 डिग्री बुखार आया था। जिस वजह से रिस्क ना लेते हुए डॉक्टर्स ने दोबारा उन्हें वेंटिलेटर पर रखा है।