31 अगस्त से देश में धूमधाम से गणेश चतुर्थी का त्योहार मनाया जाएगा...इस दिन से भगवान गणेश को श्रद्धालु अपने घरों में विराजमान करते हैं....भगवान Ganesh की अलग-अलग तरह की मूर्तियां बाजारों में उपलब्ध है...बाजार में शुद्ध मिट्टी से बनी मूर्तियां लोगों के आकर्षण का केंद्र बनी हुई हैं... Corona महामारी के बाद श्रद्धालु पूरे उत्साह के साथ इस त्योहार को मनाने की तैयारियों में जुटे हैं... हरिद्वार में प्रशासन गणेश चतुर्थी को लेकर पूरी तरह से Alert है... पहले से ही नगर में मूर्तियों के विसर्जन के लिए प्रचार किया जा रहा है...