इन दिनों कई राज्यों में बारिश (heavy rainfall)कहर ढा रही है। तो वहीं उत्तर प्रदेश के कई जिलों में बाढ़ (up flood) जैसे हालात बने हुए हैं। प्रयागराज (prayagraj)से लेकर वाराणसी (varanasi flood) तक नदियों का जलस्तर बढ़ने से रिहायाशी इलाकों में घुस गया है. यमुना, चंबल, बेतवा और केन सहित कई नदियां उफान मार रही हैं. नदियों के बढ़ते जलस्तर से चारों तरफ हाहाकार मचा हुआ है और लोग त्राहिमाम कर रहे हैं. वाराणसी के हाल इस समय बेहद बुरे हो चुके हैं। यहां हालात इतने बिगड़ चुके है कि इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि अंतिम संस्कार घाट से लगने वाली गलियों में किया जा रहा है।
Be the first to comment