Bihar में विश्वासमत से पहले CBI-ED की रेड, RJD नेताओं ने बीजेपी पर बोला हमला

  • 2 years ago
बिहार में नई सरकार के गठन हुए लगभग 15 दिन हो गए हैं... विधानसभा में इस सरकार का विश्वासमत 24 अगस्त को साबित करना है... इससे पहले ही सियासी गलियारे में हड़कंप मच गया है... सत्ताधारी RJD के एमएलसी सह कोषाध्यक्ष और बिस्कोमान चेयरमैन सुनील सिंह (Sunil Singh CBI Raid) के ठिकानों पर सीबीआई ने सुबह-सुबह छापेमारी शुरू कर दी... लेकिन इससे भी बड़ी खबर आगे है और वो ये कि सीबीआई के शिकंजे में आरजेडी के ही राज्यसभा सांसद अशफाक करीम (RJD's Rajya Sabha MP Ashfaq Karim) भी आते दिख रहे हैं..

Recommended