China की हर चाल पर नजर रखेगा MQ-9B Drone, 1900 KM की घातक मारक रेंज, कब खरीदेगा भारत ये हथियार?

  • 2 years ago
India US Drone Deal: जिस अमेरिकी एमक्यू-9 बी (MQ-9B) ड्रोन ने अल कायदा (Al Qaeda) चीफ अल जवाहिरी (Al Zawahiri) को मार गिराया। अब वो जल्दी ही भारत की सैन्य ताकत में इजाफा करता नजर आ सकता है। अगर सब कुछ तय योजना के मुताबिक रहा तो भारत जल्दी ही अमेरिकी (India-US Drone Deal) से 30 प्रीडेटर ड्रोन खरीदेगा। ये खबर पाकिस्तान (Pakistan) और चीन (China) जैसे पड़ोसियों की टेंशन बढ़ाने वाली हो सकती है।