'फांसी की वजह से रेप के बाद हत्या' पर घिरे CM Gehlot, बोले- मैं अपने बयान पर कायम

  • 2 years ago
राजस्थान सीएम अशोक गहलोत (Rajasthan CM Ashok Gehlot) इन दिनो रेप को लेकर दिया गए एक बयान पर विवादों में आ गये हैं... बीजेपी (BJP) समेत अन्य राजनीतिक दलों ने गहलोत पर हमला बोला है... अब निर्भया की मां आशा देवी (Asha Devi) ने भी गहलोत के बयान की निंदा की है... उन्होंने कहा कि ये बहुत शर्मनाक बयान है, ये दर्दनाक है, खासकर उन परिवारों और लड़कियों के लिए, जो इस तरह की जघन्य अपराधों की शिकार हुई हैं.... गहलोत ने निर्भया का मजाक उड़ाया है... उन्हें माफी मांगनी चाहिए...

Recommended