पन्‍ना के “र‍ियल टाइगर्स” पर बनी फ‍िल्‍म लॉस एंज‍िल्‍स में प्रदर्श‍ित होगी

  • 2 years ago
मप्र के पन्‍ना टाइगर र‍िजर्व में बाघ पुनर्स्‍थापन पर बनी फ‍िल्‍म एमरॉल्‍ड फॉरेस्‍ट “र‍िटनर्स ऑफ द टाइगर्स” का लॉस एंज‍िल्‍स में आयोज‍ित होने वाले अंतरराष्‍ट्रीय फ‍िल्‍म फेस्‍ट‍िवल के ल‍िए चयन किया गया है। आगामी महीने में इसका प्रदर्शन किया जाएगा। पन्‍ना में बाघ व‍िहीन हो चुके टाइगर र‍िजर्व में साल 2008-09 में यहां बाघों के पुनर्स्‍थापन पर तैयार की गई है यह 80 म‍िनट की फ‍िल्‍म। बाघ‍िन T-1 पर आधार‍ित फ‍िल्‍म को बाघ‍िन P-141 व P-151 पर फ‍िल्‍माया गया है। पन्‍ना की खूबसूरत लोकेशन, चीता और अन्‍य वन्‍य प्राणियों की झलक भी द‍िखेगी।
#Panna #tigers #पन्‍ना #Emerald Forest #सागर #mpnews #madhyaprades

Recommended