"बहुत हुई महंगाई की सरकार, बस कर मोदी सरकार", कांग्रेस सांसद ने यूं कसा बीजेपी सरकार पर तंज

  • 2 years ago
इन दिनों संसद का मॉनसून सत्र (Monsoon Session 2022) चल रहा है... इस दौरान यानी 2 अगस्त को संसद में महंगाई पर चर्चा हो रही है... इस दौरान कांग्रेस नेता शक्ति सिंह गोहिल (Shakti Singh Gohil) ने कहा कि... हाय रे भाजपा (BJP) महंगाई, तूने कैसी आफत लाई, देशवासियों के जीवन को बना दिया दुखदायी...