8 में मोदी सरकार ने दिए सिर्फ 7 लाख नौकरियां, 22 करोड़ आये आवेदन, सरकार की जानकारी| PM Modi| Jobs

  • 2 years ago
"नौकरियों में कटौती को लेकर विपक्ष के आरोपों के बीच सरकार ने संसद में बताया है कि 2014 के बाद से अब तक 7 लाख 22 हजार 311 पदों पर केंद्र सरकार में नौकरियां दी गई है. कार्मिक मंत्रालय में राज्यमंत्री जितेंद्र सिंह ने लिखित जवाब में कहा कि इसी दौरान नौकरियों के लिए 22 करोड़ से ज़्यादा आवेदन मिले.

लिखित जवाब के मुताबिक, साल 2014-15 में एक लाख 30 हजार 423 लोगों को नौकरियां मिली. साल 2015-16 में एक लाख 11 हजार 807, 2016-17 में एक लाख एक हजार 333, 2017-18 में 76 हजार 147, 2018-19 में 38 हजार 100, 2019-20 में एक लाख 47 हजार 96, 2020-21 में 78 हजार 555 और 2021-2022 में 38 हजार 850 लोगों को नौकरियां दी गई."

#Unemployment #NarendraModi #Jobs #Parliament #BJP

Recommended