मनोज झा ने कहा, “मुफ्त की दवा, मुफ्तखोरी, मुफ्त का राशन, ये गरीब आदमी को शर्मसार कर रहा है |

  • 2 years ago
राष्ट्रीय जनता दल के राज्यसभा सांसद मनोज झा शुक्रवार सदन में कहा कि सरकारी योजनाओं में ‘‘मुफ्त या निशुल्क’’ जैसे शब्दों का उपयोग नहीं होना चाहिए। उन्होंने कहा कि इससे देश का गरीब वर्ग शर्मसार होता है। झा ने कहा कि नये संसद भवन से लेकर सरकार की सभी योजनाओं में नागरिकों का योगदान है। ‘जिम्मेदारी को खैरात में मत तब्दील कीजिए’: मनोज झा ने कहा, “मुफ्त की दवा, मुफ्तखोरी, मुफ्त का राशन, ये गरीब आदमी को शर्मसार कर रहा है। मुफ्त शब्द के इस्तेमाल से आप एक बड़ी आबादी का अपमान कर रहे हैं।” उन्होंने कहा कि नागरिकों के अपमान का अधिकार हमें नहीं है। आप उन्हें देते ही क्या हैं? अनाज, एक वैक्सीन ये आपकी जिम्मेदारी है, अपनी जिम्मेदारी को खैरात में मत तब्दील कीजिए। क्योंकि उत्तरदायित्व और खैरात में बहुत फर्क है।


#ManojJha #Parliament #RajyaSabha #LokSabha #BJP #PMModi #NirmalaSitharaman #RJD #HWNews

Recommended