उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की राजधानी लखनऊ (Lucknow) एक बार फिर नमाज (Namaz) को लेकर पनपे विवाद की वजह से सुर्खियों में है। ये पूरा माजरा क्या है, इसे जब समझने की कोशिश की गई तो मालूम पड़ा, कि यहां के एक मशहूर लुलु शॉपिंग मॉल (Lulu Shopping Mall) में कुछ लोगों ने कथित तौर से नमाज़ अदा की है। ये वही मॉल है जिसका उद्घाटन सीएम योगी (CM Yogi) ने पिछले दिनों किया था। अब वहां नमाज़ पढ़ने से जुड़ा एक वीडियो खूब वायरल हो रही हैं। जिसे लेकर ये दावा किया जा रहा है, कि नमाज़ लुलु मॉल में ही अदा की गई है। जिसके बाद हिन्दू महासभा (Hindu Mahasabha) की ओर से बेहद तीखी प्रतिक्रिया देखने को मिली है। इसे लेकर उनकी ओर से बाकायदा एक पत्र जारी कर उसी मॉल में फिर ऐसा होने पर सुंदरकांड (Sunderkand) का पाठ करवाने की चेतावनी दी है।