Katrina Kaif को Chocolate Cyst जैसी गंभीर बीमारी, जानिए Symptoms और Reason । Boldsky *Health

  • 2 years ago
महिलाओं के लिए मासिक का चक्र का नियमित रहना भी स्वस्थ रहने की दिशा में एक महत्वपूर्ण स्थिति है। आजकल कई सारे कारणों से महिलाओं के जीवन की इस नियमित और प्राकृतिक प्रक्रिया में व्यवधान आने लगा है। केवल उम्रदराज महिलाओं में ही नहीं युवतियों और किशोरियों तक में सिस्ट की समस्या आम होने लगी है। चॉकलेट सिस्ट भी इसी का हिस्सा है। कुछ समय पूर्व प्रसिद्ध अभिनेत्री कैटरीना कैफ भी इससे गुजर चुकी हैं। मासिक धर्म को लेकर अब भी हमारे देश की सबसे बड़ी समस्या है, खुलकर बात न कर पाना। महिलाएं अब भी इससे जुडी तकलीफ को छुपाती हैं। जबकि समय पर इलाज मिलने से ज्यादातर समस्याएं पूरी तरह ठीक हो सकती हैं। चॉकलेट सिस्ट के मामले में भी यही होता है। यदि समय रहते इलाज लिया तो समस्या आगे बढ़ने से रुक जाएगी। चॉकलेट सिस्ट को जानना और समझना इससे बचाव को और बेहतर बना सकता है।


For women, the regularity of the menstrual cycle is also an important condition towards staying healthy. Nowadays, due to many reasons, this regular and natural process of women's life is getting disrupted. The problem of cysts is becoming common not only in older women but even in young girls and girls. Chocolate cyst is also a part of this. Famous actress Katrina Kaif has also gone through this some time back. Still the biggest problem of our country regarding Menstruation is not being able to talk openly. Women still hide the pain associated with it. Whereas most problems can be completely cured with timely treatment. The same happens in the case of chocolate cysts. If treatment is taken in time, then the problem will stop from progressing. Knowing and understanding chocolate cysts can improve prevention.

#Cyst #ChocolateCyst

Recommended