Sawan 2022: शिव जी को शंख से जल क्यों नहीं चढ़ाते हैं | Boldsky *Religious

  • 2 years ago
शिव ने शंखचूड़ को अपने त्रिशुल से भस्म कर दिया और उसकी हड्डियों से शंख का जन्म हुआ. चूंकि शंखचूड़ विष्णु भक्त था अत: लक्ष्मी-विष्णु को शंख का जल अति प्रिय है और सभी देवताओं को शंख से जल चढ़ाने का विधान है. परंतु शिव ने चूंकि उसका वध किया था अत: शंख का जल शिव को निषेध बताया गया है. इसी वजह से शिवजी को शंख से जल नहीं चढ़ाया जाता है.

Shiva consumed the conch shell with his trident and the conch shell was born from his bones. Since Shankhchud was a devotee of Vishnu, therefore Lakshmi-Vishnu is very fond of conch water and there is a law to offer water to all the deities from the conch. But since Shiva had killed him, therefore the water of the conch is said to be a prohibition to Shiva. For this reason, water is not offered to Shiva with a conch shell.

#Saawan2022 #Shivjalshankh

Recommended