दिन भर की थकान चुटकियों में करनी है दूर, तो पीएं Bhoomi Pednekar की ये फेवरेट कॉफ़ी

  • 2 years ago
कुछ लोगों को एनर्जी ही कॉफ़ी से आती है. लेकिन एक नाम है घी कॉफ़ी का जिसे सुनकर लोग पहले चौक जाते हैं. लेकिन आपको बता दे कि घी कॉफ़ी आजकल ट्रेंड कर रही है.मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह कॉफी बॉलीवुड एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर की फेवरेट कॉफी में से एक है. घी कॉफी टेस्ट में तो अच्छी है ही साथ ही यह सेहत के लिए भी काफी फायदेमंद है. भूमि के स्टाइल और ट्रेंड को हर कोई फॉलो करना चाहता है. तो चलिए आज बताते हैं की घी कॉफ़ी पीने के फायदे और इसे कैसे बनाया जाये. 
 
#newsnationtv #health #bhumipednekar #gheecoffeebenefits