महाराष्ट्र के नासिक में सड़कों पर घूमता नजर आया तेंदुआ, लोगों में हड़कंप

  • 2 years ago
महाराष्ट्र के नासिक शहर के सातपुर क्षेत्र के अशोकनगर इलाके के लोगों को करना पड़ा जब ये तेंदुआ दिन-दहाडे रिहायशी इलाके में आ घुसा....तेंदुए को देखकर इस इलाके में कोहराम मच गया....चारों तरफ से चीखने-चिल्लाने की आवाजें आने लगी.....जाहिर है डर सबको लगता है...जान सबको प्यारी होती है...लोग अपनी जान बचाने की जद्दोजहद में लगे हुए थे तो तेंदुआ भी इस स्थिति को अपनी लिये खतरा समझ कर इधर-उधर दौड़ रहा था....