उदयपुर में युवक की हत्या के बाद तनावपूर्ण खामोशी है...राजस्थान के इस शहर के सन्नाटे में पुलिस के बूट की आवाजें....शांति बनाए रहने की अपील के साथ कई सवाल गूंज रहे हैं...धर्म के नाम हत्या...हैवान बनता शख्स...जैसे कई सवाल है... आखिर देश के कुछ लोगों को हुआ क्या है...आखिर नफरत की आग इतनी भयावह कैसे हो गई है कि एक इंसान दूसरे का दिन-दहाड़े गला रेत देता है...कोई भी धर्म हत्या की बात तो नहीं करता है....
Be the first to comment