अगर व्हिप को नहीं माना जाता है तो शिंदे गुट को अयोग्य माना जाएगा : के सी कौशिक, पूर्व ASG

  • 2 years ago
39 बागी विधायकों के हिसाब से शिवसेना अब Uddhav की नहीं बल्कि शिंदे गुट की है, लेकिन फ्लोर टेस्ट पर क्या स्थिति बन सकती है? सवाल का जवाब देते हुए पूर्व ASG के सी कौशिक ने कहा की शिंदे गुट को डिप्टी स्पीकर ने अयोग्यता का नोटिस दिया हुआ है, अगर व्हिप को नहीं माना जाता है तो शिंदे गुट को अयोग्य माना जाएगा.

Recommended