Agnipath Protest Update: अग्निपथ योजना में 'युवा मांगे मोर'

  • 2 years ago
सेना को यंग और चुस्त बनाने की बात 1985 में उठी थी लेकिन करगिल युद्ध के बाद इसपर काफी गंभीरता से विचार होने लगा। करगिल रिव्यू कमेटी की रिपोर्ट थी कि सेना को हर वक्त जवान और चुस्त दुरुस्त होना चाहिए। और इसके लिए जरूरी है कि सैनिकों की रिटायरमेंट की उम्र कम हो। उस कड़ी में ही ये अग्निपथ योजना आई है और इसमें अग्निवीरों के लिए नए प्रावधान किए गए हैं। लेकिन देश के युवा कुछ और मांग रहे हैं। देखिए हमारी खास रिपोर्ट।

Recommended