प्रदर्शन ने उतारी पटरी से जिंदगी ! | Agnipath Scheme Update

  • 2 years ago
पिछले हफ्ते केंद्र की सत्तारूढ़ सरकार सेना में भर्ती के लिए अग्निपथ योजना (Agnipath Scheme) लेकर आई थी. इस योजना का पूरे देश में अभ्यर्थी विरोध कर रहे हैं. इस योजना के विरोध के दौरान युवाओं का यह आंदोलन हिंसक हो गया. बिहार और यूपी समेत देश के कई राज्यों में सरकारी संपत्तियों को नुकसान पहुंचाया गया. जिसमें ट्रेनों को व्यापक स्तर पर नुकसान पहुंचाया गया. ऐसे में Abp News ने अपनी पडताल में पता लगाया कि आखिर इस योजना के चलते अभी तक रेलवे को कितने रुपयों का नुकसान हुआ है. पता चला कि इस आंदोलन के दौरान रेलवे परिसंपत्तियों को अब तक 600 करोड़ रुपयों से ज्यादा का नुकसान हो चुका है. अधिकारियों के अनुमान के मुताबिक सभी जोन की रिपोर्ट आने पर 1000 करोड़ तक का नुकसान सामने आ सकता है. देखिए abp news की इस खास वीडियो रिपोर्ट में. 

Recommended