Bihar के बाहुबली विधायक Anant Singh को कोर्ट से लगा बड़ा झटका

  • 2 years ago
बिहार के बाहुबली विधायक अनंत सिंह (Anant Singh) को कोर्ट से बड़ा झटका लगा है. उनके घर लदमा से एके-47 और मैगजीन की बरामदगी मामले में न्यायालय ने दोषी पाया है. स्पेशल जज त्रिलोकी दुबे की कोर्ट ने ये फैसला सुनाया है. इस वक्त अनंत सिंह भी कोर्ट रूम में थे. अनंत सिंह 34 महीने से पटना के बेऊर जेल में बंद हैं. हालांकि सजा की बिंदु पर सुनवाई नहीं हुई है. 21 जून को इस पर सुनवाई होगी. देखिए Abp News की इस खास वीडियो रिपोर्ट में. 

Recommended