निकहत जरीन ने रचा इतिहास,वर्ल्ड बॉक्सिंग चैम्पियनशिप में जीता गोल्ड, पिता ने कही ये बड़ी बात

  • 2 years ago
निकहत जरीन ने गुरुवार यानी 19 मई को हुए फाइनल मैच में थाईलैंड की बॉक्सर को मात दी..... 25 साल की निकहत ने 5-0 से मैच जीत गोल्ड मेडल अपने नाम किया है..... उनकी इस जीत पर उनके माता-पिता ने खुशी जाहिर की है.... इस दौरान पिता ने कहा कि पहले जब वह शॉर्ट्स पहनती थी तो लोग ताने मारते थे....और अव उससे मुस्लिम लड़कियां प्रेरणा लेगी।

Recommended