हिंदू पंचांग के मुताबिक, वैशाख का महीना (vaishakh month 2022) चल रहा है. वैशाख के महीने में भगवान शिव की पूजा (lord shiva puja) को विशेष माना गया है. वैशाख के महीने का शुक्ल पक्ष शुरु हो चुका है. हर महीने के दोनों पक्षों में आने वाली त्रयोदशी तिथि के दिन प्रदोष व्रत रखा जाता है. हिंदू धर्म के अनुसार हर महीने में दो बार प्रदोष व्रत (pradosh vrat 2022) आता है. ये दिन भगवान शिव को समर्पित होता है. तो, चलिए आपको बताते हैं कि इस दिन के व्रत की तिथि, शुभ मुहूर्त और पूजा विधि क्या है. #PradoshVrat2022 #PradoshVrat2022May #PradoshVrat2022ShubhMuhurat #PradoshVrat2022PujaVidhi
Be the first to comment