Lalitpur Case: दुष्कर्म का आरोपी SHO गिरफ्तार, NHRC ने DGP को भेजा नोटिस | वनइंडिया हिंदी

  • 2 years ago
Police Inspector Tilakdhari Saroj, accused of Raping a gang-Rape victim inside the police station in Lalitpur, Uttar Pradesh, has been arrested from Prayagraj. The inspector is accused of Raping a minor inside the Pali police station of Lalitpur. Police Inspector Tilakdhari Saroj had absconded as soon as the case was registered. he has been suspended It is alleged that the SHO Tilakdhari Saroj of Pali police station had called Kishori to record her statement. During this, he Raped the teenager in his room in the police station premises.

Uttar Pradesh के Lalitpur, में थाने के अंदर गैंगरेप पीड़िता का रेप करने के आरोपी पुलिस इंस्पेक्टर तिलकधारी सरोज को प्रयागराज से गिरफ्तार कर लिया गया है. इंस्पेक्टर पर ललितपुर के पाली थाने के अंदर नाबालिक से दुष्कर्म का आरोप है. मुकदमा दर्ज होते ही पुलिस इंस्पेक्टर तिलकधारी सरोज फरार हो गया था. उसे निलंबित किया जा चुका है आरोप है कि पाली थाने के एसएचओ तिलकधारी सरोज ने किेशोरी को बयान दर्ज करने के लिए बुलाया था। इस दौरान उसने थाना परिसर में बने अपने कमरे में किशोरी से दुष्‍कर्म किया।

#UttarPradesh #Lalitpur