केजीएफ 2 के सिनेमेटोग्राफर भुवन गौड़ की हो रही चर्चा, संजू बाबा भी हुए कायल

  • 2 years ago
साउथ फिल्में इन दिनों लगातार खबरों में बनी हैं. हर किसी के ऊपर साउथ फिल्मों का क्रेज चढ़ा हुआ है. धीरे-धीरे बॉलीवुड का खुमार लोगों के ऊपर से उतर रहा है. इसके साथ ही उत्तर और दक्षिण भाषा को लेकर भी विवाद चल रहा है. इन सब के बीच एक बात ने सभी का ध्यान खींचा की उत्तर और दक्षिण के बीच प्यार बरकरार है. दरअसल, केजीएफ 2 की सफतला के बाद पूरी टीम सफलता का जश्न मना रही है.
 
#SanjayDutt #Yash #KGFChapter2 #ViralNews #NNBollyWood