66 साल के अरुण लाल, 38 साल की बुलबुल की प्रेम कहानी और किस- किस क्रिकेटर ने की हैं दो शादियां?

  • 2 years ago
भारत के पूर्व ओपनर अरुण लाल (Ex Cricketers Arun Lal) दूसरी बार दूल्हा बनने जा रहे हैं. वह 66 साल की उम्र में दूसरी शादी करेंगे. उनकी होने वाले पत्नी का नाम बुलबुल साहा (Bulbul Saha) है. बुलबुल की उम्र 38 साल है. यानी वह अरुण लाल से 28 साल छोटी हैं...हमारी रिपोर्ट में इन दोनों की प्रेम कहानी देखिए, और साथ ही देखिए वो कौन से क्रिकेटर हैं जिन्होंने दो शादियां की है.

Recommended