बाहुबली अतीक अहमद के बेटे अली पर 50 हजार का इनाम, पुलिस से क्यों भाग रहा है अली?

  • 2 years ago
प्रयागराज के बड़े बाहुबली अतीक अहमद (Ateeq Ahmed) गुजरात के अहमदाबाद की साबरमती सेंट्रल जेल में बंद हैं और उनका बेटा फरार है....पुलिस को अतीक के बेटे अली (Atiq Ahmed's son Ali) की तलाश है और इसलिए पुलिस से फरार चल रहे अली पर 50 हजार का इनाम रखा गया है....एक तरफ अतीक का बेटा और दूसरी तरफ शहाबुद्दीन (Shahabuddin) का बेटा ओसामा (Osama) ये दोनों ही पुलिस की रडार में क्यों और कैसे है देखिए हमारी स्पेशल रिपोर्ट में.