'सत्यमेव जयते', 'बाटला हाउस', 'मुंबई सागा', 'मद्रास कैफे' जैसी कई शानदार फिल्में देने वाले जॉन अब्राहम (John Abraham) ने इस समय अपने करियर में ऊंचाइयां हासिल कर ली हैं. आज के समय में उनकी अच्छी खासी फैन फॉलोइंग है. लेकिन आपको बता दें हैं कि जॉन अब्राहम को शाहरुख ने हीरो (John Abraham Hails Shahrukh Khan) बनाया है. इतना ही नहीं, जॉन आज जिस मुकाम पर हैं, उसके पीछे भी शाहरुख (Shahrukh Khan) का ही हाथ है. इस बारे में जानकर हर कोई हैरान हो रहा है. साथ ही लोग इस पर तरह-तरह के रिएक्शन भी दे रहे हैं. #JohnAbraham #Shahrukhkhan #JohnAbrahamPics #JohnAbrahamShahrukh