‘भारतीय सेना में हो अहीर रेजिमेंट’, हरियाणा के इस इलाके से उठा मुद्दा, प्रदर्शन देख जुटी फोर्स

  • 2 years ago
गुरुग्राम। भारतीय सेना में 'अहीर रेजिमेंट' के गठन की मांग को लेकर हरियाणा में कुछ स्थानों पर प्रदर्शन शुरू हो गए हैं। युवाओं के एक समूह द्वारा गुरुग्राम में मार्च निकालने की तैयारी चल रही है। यह मार्च खेरकी धौला टोल (गिवो कट) से NH48 पर हीरो होंडा चौक तक निकाला जा सकता है। इसे देखते हुए इलाके में पुलिस-फोर्स तैनात कर दी गई है। अधिकारियों का कहना है कि, सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। सड़क अवरुद्ध नहीं करने दी जाएंगी।