फिल्म नायक के अनिल कपूर बने AAP पार्षद, नाले में कूदकर की सफाई फिर लोगों ने दूध से नहलाया

  • 2 years ago
नई दिल्ली, मार्च 22। पंजाब विधानसभा चुनाव में ऐतिहासिक जीत दर्ज कर पहली बार सरकार बनाने वाली आम आदमी पार्टी ने अब दिल्ली में इसी साल होने वाले एमसीडी चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है। दिल्ली एमसीडी चुनाव को लेकर बीजेपी और आम आदमी पार्टी के बीच अभी से सियासी जंग शुरू हो गयी है। वार-पलटवार के बीच मंगलवार को इस सियासत का एक नया रंग रूप देखने को मिला। दरअसल, पूर्वी दिल्ली के AAP पार्षद हसीब उल हसन ने शास्त्री पार्क में सीवेज के ओवरफ्लो होने वाले नाले में छलांग लगा दी और उसकी साफ-सफाई करने लगे। इसके बाद लोगों ने हसीब उल हसन को दूध से नहलाया।