प्रेग्नेंसी में पेट पर लाइन का मतलब | Pregnancy Me Pet Par Line Ka Matlab | Boldsky
  • 2 years ago
During pregnancy, the dark black line running from the chest to the bottom of the abdomen is called Linea Nigra. The linea nigra is mostly seen in the second trimester of pregnancy. It is also called the pregnancy line. This line disappears on its own after about a year of delivery. In fact, the linea nigra is actually the dark colored linea alba, which is already present on your stomach. This line is actually yellow. It is almost non-existent before pregnancy and appears suddenly during pregnancy.The linea alba is where the abdominal muscles meet the connective tissue. Generally its color is very light, so we do not pay attention to it. But due to hormonal changes during pregnancy, its color starts getting darker. By the time of the second trimester, estrogen goes up, due to which extra melanin starts secreting. Due to melanin, the color of this line becomes dark and it starts appearing on the stomach.

गर्भावस्था में छाती से होते हुए पेट के नीचे तक जाती हुई गहरी काली लाइन को लिनिया नाइग्रा (Linea Nigra) कहा जाता है. लिनिया नाइग्रा ज्यादातर गर्भावस्था की दूसरी तिमाही में नजर आती है. इसे प्रेगनेंसी लाइन भी कहा जाता है. डिलीवरी के करीब एक साल बाद ये रेखा खुद ही गायब हो जाती है. दरअसल लिनिया नाइग्रा वास्तव में गहरे रंग की लिनिया अल्बा है, जो पहले से ही आपके पेट पर मौजूद होती है. ये रेखा वास्तव में पीलापन लिए होती है. गर्भावस्था से पहले ये न के बराबर दिखती है और गर्भावस्था के दौरान अचानक उभर आती है.लिनिया अल्बा वो जगह होती है जहां पेट की मांसपेशियां कनेक्टिव टिश्यू से मिलती हैं. सामान्यतः इसका रंग बहुत हल्का होता है, इसलिए इसकी ओर हमारा ध्यान नहीं जाता. लेकिन गर्भावस्था के दौरान हार्मोनल बदलावों की वजह से इसका रंग गहरा होने लगता है. दूसरी तिमाही तक आते-आते एस्ट्रोजन ऊपर चला जाता है जिससे अतिरिक्त मेलेनिन स्रावित होने लगता है. मेलेनिन की वजह से इस रेखा के रंग में कालापन आ जाता है और ये पेट पर दिखने लगती है.लिनिया नाइग्रा का उभरना एक सामान्य प्रक्रिया है. इससे कोई नुकसान नहीं होता. लेकिन ये जरूरी नहीं कि ये रेखा हर गर्भवती के पेट पर उभरकर सामने आए. कुछ मामलों में यदि मेलेनिन की मात्रा कम होती है, तो ये रेखा गहरी नहीं पड़ती है. इसे रोका तो नहीं जा सकता, लेकिन कुछ घरेलू नुस्खों के जरिए इसकी डार्कनेस को कम जरूर किया जा सकता है.

#PregnancyMePetParLineKaMatlab
Recommended