Car Fell Into Canal In Panipat Three Friends Died|पानीपत में नहर में गिरी कार, तीन दोस्तों की मौत

  • 2 years ago
#Panipat #RoadAccident #Budsham #Canal #ThreeDied #Haryana
Panipat जिले में Thursday सुबह एक Painful Road Accident हो गया। ये हादसा Samalkha में हुआ। जहां Budsham Canal में एक Car गिर गई। कार में सवार 4 Youth Canal में बह गए। एक युवक ने किसी तरह पानी से बाहर निकल कर जान बचाई और हादसे की सूचना राहगीरों को दी। राहगीरों ने नहर में बहे तीन लोगों को भी किसी तरह निकाला। चारों को निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया। तीनों के शव निजी अस्पताल में ही रखे गए हैं।

Recommended