Skip to playerSkip to main contentSkip to footer
  • 1/29/2022
क्या आपको पेशाब यानी यूरिन पास करते समय किसी तरह की परेशानी महसूस होती है ? ये किसी न किसी अंदरूनी परेशानी का जड़ हैं। ऐसे में पेशाब से संबंधित किसी भी समस्या को नजरअंदाज करना आपकी किडनी, ब्लैडर या फिर संपूर्ण स्वास्थ्य के लिए हानिकारक हो सकता है। अगर पेशाब करते समय मीठी बदबू या महक आती है, तो हो सकता है आप डायबिटीज के शिकार हो रहे हों। पेशाब से मीठी महक आने लगती है, क्योंकि उसमें ग्लूकोज रिसने लगता है। यदि आपको पहले से ही डायबिटीज है और पेशाब से मीठी सी बदबू आती है, तो समझ लें कि आपका ब्लड शुगर लेवल अधिक हो गया है। कई बार स्वीट स्मेलिंग यूरिन खून में अतिरिक्त कीटोन (Ketone) होने के कारण भी हो सकता है, जो अत्यधिक डायटिंग करना या अन्य मेटाबॉलिक स्थितियों के कारण होता है।

#PeshabMeMithiDurgandhAaneKaKaran

Recommended