Skip to playerSkip to main content
  • 4 years ago
भोपाल। टेंडर्स में गड़बड़ी करना और चहेती कंपनियों को फायदा पंहुचाना सरकारी अधिकारियों का पुराना शगल रहा है। प्रदेश में जल संसाधन विभाग के चर्चित ई-टेंडर घोटाले (E Tender scam), जनसंपर्क विभाग में सरकारी योजनाओं के प्रचार-प्रसार के टेंडर में हेरफेर के बाद अब अब संस्कृति विभाग (culture department) में एक खास कंपनी को लाभ पहुंचाने के लिए शर्तों और प्रक्रिया में मनमाफिक बदलाव करने का मामला सामने आया है। इस मामले में सबसे रोचक बात ये है कि संस्कृति विभाग के कारनामा पसंद अधिकारियों ने सारी हदें लांघते हुए उस शख्सियत को टेंडर्स जांचने वाली कमेटी का सदस्य बना दिया जो अपनी कला में तो माहिर हैं और नामी भी। लेकिन पढ़ी-लिखी न होने की वजह से उन्हें टेंडर में कैसे गड़बड़ियां हो सकती हैं, इसकी जरा भी जानकारी नहीं है। 

Category

🗞
News
Be the first to comment
Add your comment

Recommended