Western UP की 120 सीटों पर असरदार है 17% जाट मतदाता, Amit Shah की मुलाकात से दूर होगी नाराजगी?

  • 2 years ago
UP Assembly Elections 2022 and Jaat Voter: यूपी विधानसभा चुनाव 2022 में वेस्ट यूपी के जाटलैंड (Jaat Land) पर सबकी निगाहें टिकी हैं। सूबे के कुल मतदाताओं में जाटों की नुमाइंदगी भले ही 3 से 4 फीसदी की हो, मगर वेस्ट यूपी (West UP) में करीब 17 फीसदी जाट वोटर हैं। जो कि 120 सीटों पर दबदबा रखते हैं। सिर्फ इतना ही नहीं 30 सीटों पर तो जीत और हार का फैसला जाट वोटर (Jaat Voter) ही करता है। 2014 और 2019 के लोकसभा चुनाव और 2017 के विधानसभा चुनावों में जाटों ने बीजेपी (BJP) की ठाठ करवाई थी, मगर किसान आंदोलन के बाद माना जा रहा है कि जाट भाजपा से नाराज है। ऐसे में अमित शाह (Amit Shah) की जाट नेताओं से मुकाकात और आरएलडी (RLD) चीफ जयंत चौधरी (Jayant Chaudhary) को लेकर दिया गया प्रवेश वर्मा (Parvesh Verma) का बयान काफी कुछ कहता है।

Recommended