Skip to playerSkip to main contentSkip to footer
  • 1/19/2022
बॉलीवुड एक्ट्रेस (bollywood actress) करिश्मा कपूर (karishma kapoor) 90s के जमाने की उन एक्ट्रेसेज में से हैं. जिनका जादू आज भी उनके फैंस के सिर चढ़कर बोलता है. एक्ट्रेस के 47 की उम्र में 25 वाले जलवे देखने को मिलते हैं. एक्ट्रेस अब भले ही फिल्मों में कम नजर आती है. लेकिन, सोशल मीडिया पर आए दिन अपने लुक्स से फैंस को इंप्रेस करती रहती हैं. अब, ये ही ले लीजिए जब हाल ही में उन्होंने एथनिक लुक इंस्टाग्राम (instagram) पर शेयर किया. जिसने सबका ध्यान अपनीओर खींच लिया.
#KarishmaKapoor #KarishmaFashion #KarishmaOutfits #NewsNation

Recommended

19:27