UP Chunav 2022: प्रियंका गांधी और अखिलेश-जयंत गठबंधन ने दिग्गजों को दिया टिकट, देखें कौन कितना मजबूत?

  • 2 years ago
UP Chunav 2022: उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव में भगदड़ मची है....टिकट बंटवारे के मौसम में दल बदलने का खेल बहुत तेजी से चलने लगा है...लेकिन इसी बीच कांग्रेस (UP Congress) और समाजवादी पार्टी (SP) ने अपनी अपनी पहली लिस्ट ()First list of candidates) जारी कर दी है....दोनों ही पार्टियों ने कई हाई प्रोफाइल सीटों पर दिग्गजों को उतारा है...चलिए आपको उन सीटों और प्रत्याशियों के बारे में बताते हैं...जिन्होंने कांग्रेस और समाजवादी की पहली लिस्ट में खूब सुर्खियां बटोरी हैं....और आने वाले वक्त इन पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी....