Skip to playerSkip to main contentSkip to footer
  • 1/11/2022
देसी कपड़ों में विदेशी तड़का लगाना एक्ट्रेस निया शर्मा (Actress nia sharma) को बखूबी आता है. इसमें कोई शक की बात नहीं है कि निया रील लाइफ में जितनी बोल्ड नजर आती है. उतनी ही वो रियल लाइफ में भी है. एक्ट्रेस जितनी हॉट पर्दे पर लगती है. उतनी ही असल जिंदगी में भी है. चाहे फिर  बात रेड कार्पेट पर पोज देने की हो, फ्रेंड्स के साथ वेकेशन के साथ आउटिंग की. अब, ये हम नहीं उनकी वायरल होती तस्वीरें कह रही है. जिसमें वो पिंक लहंगे (pink lehenga) में नजर आ रही है.

Recommended

19:27