PM Kisan FPO योजना से किसानों को 15 लाख रुपए की मदद दे रही सरकार, देखिए कैसे करना है अप्लाई?

  • 2 years ago
How to Apply For PM Kisan FPO: पीएम किसान सम्मान निधि योजना की दसवीं किस्त (Kisan Samman Yojana Kist) किसानों के खाते में आ चुकी है....लेकिन कई किसान ऐसे हैं जिन्हें अभी तक दसवीं किस्त का पैसा नहीं मिला है.... पीएम किसान पोर्टल पर स्टेटस चेक करने पर कई लोगों के सामने एक मैसेज आ रहा है....जिसमें लिखा है कमिंग सून....इसका मतलब आपके अकाउंट में जल्द ही पैसा आएगा....आप अपना स्टेटस पीएम किसान की वेबसाइट पर चैक कर सकते हैं....इसके अलावा एक और योजना है जिसके तहत केंद्र सरकार किसानों को 15 लाख रुपये दे रही है....इस योजना का नाम है पीएम किसान FPO योजना...चलिए आपको इसकी पूरी जानकारी देते हैं.